
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के नदी, नाले उफान पर हैं। पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों को पानी से दूरी बनाए रहने के निर्देश भी दे रहा है। बावजूद इसके पानी में मस्ती करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के निदान फॉल का है। यहां रील बनाने के लिए लड़के बाइक से जानबूझकर पानी में बहने का वीडियो शूट कर रहे हैं।
कुछ लोग धुआंधार में भी जान जोखिम में डालकर गहरे पानी में जाकर शेल्फी ले रहे हैं। हालांकि जबलपुर पुलिस-प्रशासन का दावा कर रहा है कि जिले के वो स्थान जहां पर बारिश में पर्यटन के लिहाज से लोग जा रहे हैं, वहां पर पुलिस बल तैनात किया है, लोगों को समझाइश भी दी जा रही है, कि नदी से दूर रहे।
रील के लिए स्टंट
जबलपुर के निदान फॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फॉल के पास कुछ लड़के बाइक लेकर खड़े हुए हैं, इस दौरान कुछ लोग वीडियो भी बना रहे हैं। पानी का तेज बहाव भी नजर आ रहा है, इस बीच एक लड़का कमेंट्री कर रहा है, जिसका कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं।
लड़का कह रहा है कि बारिश बहुत हो रही है, इसलिए अभी निदान फॉल ना आएं। इस बीच कुछ लोग फॉल के दूसरे साइड में बाइक लेकर खड़े हुए हैं। मोबाइल से वीडियो बन रही थी, इस बीच बाइक में सवार एक लड़का फॉल को पार करने की कोशिश में पानी में बहने लगता है, जिसे वहां खड़े लोग पकड़ लेते हैं।
बताया जा रहा है कि यह सब सोशल मीडिया में अधिक से अधिक लाइक, व्यू पाने के लिए युवा लड़के कर रहे थे पर उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि इनकी जरा सी लापरवाही से जान भी जा सकती थी। इधर दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट भी पानी में गायब हो गया है। जहां से कभी धुंआधार दिखाई देता था, वहां पर आज सिर्फ सपाट पानी ही नजर आ रहा है। यहां बारिश के समय बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, जो कि मोबाइल से सेल्फी लेने के लिए गहरे पानी तक पहुंच जाते हैं।