
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक यात्री बस के चालक की लापरवाही से यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। दमोह से झलौन जा रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5306 को चालक ने उफनते नाले से पार कराने का प्रयास किया।
बस अनियंत्रित होकर नाले में फंस गई। बस का आधा हिस्सा पुलिया से उतरकर बहते पानी की तरफ झुक गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्काल कार्रवाई से बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना रात करीब 8 बजे की है। लगातार हो रही बारिश के कारण नाला उफान पर था। इसके बावजूद चालक ने बस को नाले से पार कराने का जोखिम उठाया। तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।