
सागर रेलवे स्टेशन के पास रीवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल लूटने वाले दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।
जीआरपी के मुताबिक, बुधवार रात ट्रेन संख्या 12185 रीवांचल एक्सप्रेस से अविनाश और यश गुप्ता नाम के यात्री सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन सागर स्टेशन के पास पहुंची, उसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक मोबाइल छीने और भाग निकले।
वारदात के बाद पीड़ित यात्रियों ने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
सीडीआर से मिली लोकेशन, दो आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी टीम ने लूटे गए मोबाइल की सीडीआर निकाली और लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बलराम रैकवार (23) निवासी भगत सिंह वार्ड, भूतेश्वर फाटक और नीलेश पवार (23) निवासी पुरानी पुलिस लाइन, काली तिगड्डा पुरव्याऊ टोरी को गिरफ्तार किया।
आईफोन और रियलमी मोबाइल बरामद
थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर अविनाश का रियलमी मोबाइल और यश गुप्ता का आईफोन बरामद किया गया है। थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जीआरपी का कहना है कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।