
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे,भाई और भतीजे सहित चार लोगों को जबलपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात सिवनी पुलिस के साथ मिलकर पेंच नेशनल पार्क से गिरफ्तार किया था। शनिवार को कोर्ट से रिमांड में लेकर पुलिस चारों आरोपियों को ओमती स्थित घर लेकर पहुंची। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
पुलिस का मानना है कि अब्दुल रज्जाक के घर पर सर्चिंग में कई अहम दस्तावेज और जानकारियां मिल सकती है। अब्दुल रज्जाक बीते कई माह से जबलपुर केंद्रीय जेल में बंद है। उसका बेटा और भाई फरार थे, जिसके बाद एसपी ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
ऐसी हुई थी गिरफ्तारी
जबलपुर पुलिस ने गुरुवार रात सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई कर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गैंग के चार फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और साथी सज्जाद से दो कार और एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई थी। सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
5 थानों से 100 जवान पहुंचे रज्जाक के घर
शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस रज्जाक के बेटे सहित अन्य तीन लोगों को लेकर बड़ी ओमती स्थित उनके घर पहुंची, इस दौरान लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। रज्जाक के घर पर ताला लगा होने के कारण करीब एक घंटे तक पुलिस ने चाबी मिलने का इंतजार किया, पर जब घर का ताला नहीं खुला तो पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई। हालांकि पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है। रज्जाक के घर पर पांच थाने के 100 से अधिक जवान पहुंचे थे। ओमती सीएसपी के नेतृत्व में बेलबाग, घमापुर, लार्डगंज, ओमती, सिविल लाइन थाने के पुलिस मौजूद रही।
अब्दुल रज्जाक और उसका गिरोह लंबे समय से जबलपुर पुलिस के रडार पर है। साल 2021 में विजयनगर स्थित एक गैरेज में कार मरम्मत को लेकर गैंग के सदस्यों का अभ्युदय चौबे से विवाद हो गया था। रज्जाक के भतीजे शहबाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैरेज में तोड़फोड़ की थी और युवक पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद पुलिस ने शहबाज को गिरफ्तार किया था, उसके घर से कई हथियार भी बरामद किए गए थे। वहीं, गैंग के अन्य सदस्य फरार हो गए थे। इसी मामले की जांच के दौरान गैंग के अन्य आपराधिक कारनामों का भी खुलासा हुआ था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रज्जाक गैंग की अन्य गतिविधियों, हथियारों की सप्लाई, और आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी है।
सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर अब्दुल रज्जाक के घर की सर्चिंग की जा रही है। गुरुवार को अब्दुल रज्जाक के बेटे, भाई, भतीजे सहित चार लोगों को सिवनी से गिरफ्तार किया गया था, इनके पास से पिस्टल और 50 हजार नगद सहित दो लग्जरी कार भी बरामद हुई है। आरोपियों के घर पर अभी सर्चिंग की जा रही है, क्या मिलता है, यह बाद में बताया जाएगा।

