
रीवा में मानसून की एंट्री के साथ ही जलभराव और सड़कों की खस्ताहालत ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उधर सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने से स्थिति बदतर हो गई है, जिसका खामियाजा अब ट्रकों और अन्य वाहनों को भी भुगतना पड़ रहा है।
आज जेपी मोड़ पर कई ट्रक फंसे हुए नजर आए, जिससे ट्रक मालिकों के द्वारा भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
ट्रक चालकों ने बताया कि रीवा में उनका लगातार आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उनके ट्रक आए दिन धंस जाते हैं। एक ट्रक चालक ने बताया लगातार ट्रक फंसने से 20 से 25 हजार रुपए का नुकसान हो जाता है।
ट्रक को हाेता है नुकसान
कहीं ट्रक का पत्ता टूट जाता है, तो कहीं कोई और पार्ट टूट जाता है, जिससे हमें भारी आर्थिक क्षति होती है। यह समस्या केवल ट्रकों तक सीमित नहीं है, बल्कि रीवा शहर में सीवर लाइन का काम बरसात में एक बड़ी मुसीबत बन गया है। गड्ढेदार और कीचड़ भरी सड़कें आम लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही हैं।
शहर में सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और बारिश का मौसम आम जनता के लिए आफत बन गया है। यह स्थिति नगर निगम और संबंधित ठेकेदारों की लापरवाही को उजागर करती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
ट्रक मालिक प्रभात शुक्ला ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से लगातार कई ट्रक मालिकों के ट्रक इसमें फंस रहे हैं। आज मेरा ट्रक भी फंस गया है,जिससे काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। उधर पूरे मामले में आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
