
सागर के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही रेंज स्थित भीमसेन कैंप में रविवार रात यहां तैनात वन सुरक्षा श्रमिक भूपत ठाकुर (19) पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाठियों से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल श्रमिक को जंगल में फेंककर बदमाश भाग गए।
घायल भूपत ठाकुर के अनुसार, वह कैंप की दूसरी मंजिल पर था। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार छह युवक पहुंचे और पानी मांगा। जब वह पानी लेने नीचे गया तो दो युवक ऊपर पहुंच गए और आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद सभी छह युवकों ने लाठियों से जमकर पीटा और घायल अवस्था में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
बीट गार्ड ने बचाया, अस्पताल में भर्ती
कुछ देर बाद बीट गार्ड जयपाल बेगा और चौकीदार अरविंद गौड़ कैंप पहुंचे, जहां भूपत घायल हालत में तड़पता मिला। उसे तत्काल देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
तस्करी पकड़ने की रंजिश का शक
डिप्टी रेंजर सुरेश गौंड के मुताबिक, 15 मई को नरसिंहपुर जिले की एक स्कॉर्पियो में सागौन की 8 सिल्ली बरामद की गई थी, जिसमें आरोपी फरार हो गए थे। शक है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। एक आरोपी की पहचान हो गई है, तलाश जारी है।
हाथ-पैर में गंभीर चोटें, केस दर्ज
हमले में श्रमिक को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वन विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं।