
सागर में इस समय खाद की मारामारी चल रही है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें लग रही है। धक्का-मुक्की के बीच खाद लेने के लिए किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसी बीच कुछ व्यापारी खाद का अवैध स्टॉक कर मोटी कीमत में बेचने का काम कर रहे हैं।
प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में कार्रवाई शुरू की है। बुधवार रात सागर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर देवरी एसडीएम मुनव्वर खान ने बड़ी कार्रवाई की। एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जहां अवैध रूप से खाद का भंडारण करने पर खाद भंडार केंद्र को सील किया गया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भंडारण या कालाबाजारी नहीं होना चाहिए: कलेक्टर
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से खाद का भंडारण या कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। जिसको लेकर जिले में लगातार निगरानी की जा रही है। इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली कि देवरी में हर्षित जैन तनय सुरेश जैन की सहजपुर रोड पर स्थित फर्म सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन की दुकान में अवैध रूप से खाद का भंडारण किया गया है।
सूचना मिलते ही प्रशासन और कृषि विभाग की टीम ने दुकान पर दबिश दी। जांच के दौरान दुकान के तीन कमरों में खाद रखी मिली। कार्रवाई के दौरान दुकान से डीएपी, एनपीके, सुपर फास्ट, पोटाश खाद की करीब 800 बोरी खाद बरामद हुई।
रिकॉर्ड में दर्ज नहीं मिला खाद का स्टॉक
एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि सुरेश कुमार तनय दरबारी लाल जैन फर्म से खाद जब्त की गई है। दुकान के रिकॉर्ड की जांच करने पर कई अनियमितताएं मिली हैं। खाद कहां से आया और किस वाहन से लाया गया, दस्तावेज में अंकित नहीं है।
इसके साथ ही रसीदें, विक्रय पंजी व अन्य दस्तावेज नहीं मिले। मामले में कार्रवाई कर खाद भंडार केंद्र को सील किया गया है। जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। खाद का अवैध स्टॉक और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
