
सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती रामवती कुशवाहा 16 जुलाई को घर से बिना बताए चली गई थी। पुलिस ने उसे प्रेमी कपिल कुशवाहा के साथ बरामद किया। दोनों बालिग थे और शादी की इच्छा जताई। परिजनों की सहमति के बाद थाना परिसर के शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई गई। शादी में दोनों के परिवार वाले भी शामिल हुए।
थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के सामने वरमाला कराई गई। इसके बाद कपिल ने रामवती की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी स्वीकार किया। पुलिस स्टाफ और परिजन इस मौके पर मौजूद रहे। शादी के बाद प्रेमी जोड़े को खुशी-खुशी घर भेजा गया।
मोबाइल लोकेशन से मिली युवती, प्रेमी के साथ थी
खुरई देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि रामवती कुशवाहा 16 जुलाई को लापता हो गई थी। तलाश के दौरान मोबाइल लोकेशन और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर युवती को एक युवक के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी कपिल कुशवाहा (निवासी खिरिया) के साथ गई थी और उसी के साथ रहना चाहती है।
परिजनों की सहमति से कराई शादी
युवती और युवक दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाकर बात कराई। जब दोनों ने शादी की इच्छा जताई तो परिजनों की सहमति के बाद मंदिर में विवाह सम्पन्न कराया गया।
मौसी की शादी में हुई थी पहली मुलाकात
कपिल कुशवाहा ने बताया कि करीब दो साल पहले मौसी की शादी में रामवती से मुलाकात हुई थी। वह अच्छी लगी, जिसके बाद मोबाइल नंबरों के जरिए बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन परिवार से मना किए जाने के डर से घर से भाग गए थे। अब पुलिस की मदद से दोनों की शादी हो चुकी है और वे खुश हैं।