
पन्ना-छतरपुर एनएच 39 पर मंगलवार को मड़ला घाटी में एक बाघ झरने में नहाता हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ हैं। मानसून के कारण कोर एरिया की सफारी बंद है। फिर भी लोगों को बिना टिकट के ही बाघों के दर्शन हो रहे हैं। सोमवार को भी पांडव फॉल के पास एक बाघिन अपने शावकों के साथ सड़क पार करती देखी गई।
एनएच 39 पर बाघों की आवाजाही आम बात हो गई है। यह मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए जाना जाता है। वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार, सड़क पर बाघों का आना-जाना उनकी सुरक्षा के लिए खतरनाक है। हालांकि, प्रबंधन की ओर से बाघों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए जा रहे हैं।