
भोपाल के मंदाकिनी से दानिश चौराहे के बीच सड़क निर्माण नहीं होने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। इसे लेकर वे मंगलवार को कलेक्टेड में हुई जनसुनवाई में पहुंचे और आवेदन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो मंत्री, विधायक और पीडब्ल्यूडी अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर उतरेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने जनसुनवाई में आवेदन दिया। आरोप लगाया कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण में देरी की गई है। उन्होंने बताया, कोलार के वार्ड-82 में मंदाकिनी चौराहे से जेके हॉस्पिटल होते हुए दानिश कुंज चौराहे तक की 80 फीट सड़क का टेंडर 3 माह से ज्यादा समय पूर्व हो चुका है, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। इस संबंध में अफसरों को पत्र भी लिखे जा चुके हैं।
जनहित में जल्दी गड्ढे भरवाए जाए
जनसुनवाई में पहुंचे कांग्रेसियों ने मांग की कि सड़क निर्माण शुरू करने से पहले सड़क के गड्ढे भरे जाएं। ताकि, राहगीरों को परेशानी न हो। साथ ही ठेकेदार और संबंधित दोषी अफसरों के विरुद्ध जांच हो।
एक दर्जन बड़ी कॉलोनियां, हजारों लोग परेशान
जिस सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, वह भूमिका रेजीडेंसी, सिग्नेचर-99 समेत एक दर्जन बड़ी कॉलोनियों से जुड़ी है। वहीं, जेके हॉस्पिटल भी यहीं है। ऐसे में हर रोज हजारों लोग परेशान होते हैं।
तीन महीने पहले हो चुके टेंडर
कांग्रेस नेता राठौड़ ने बताया, कोलार के वार्ड 82 में मंदाकिनी चौराहे से लेकर जेके हॉस्पिटल होते हुए दानिश कुंज चौराहे तक की 80 फीट सड़क का टेंडर 3 माह पहले हो चुका है, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस महत्वपूर्ण सड़क पर बारिश शुरू होते ही कई जगह गड्ढे हो चुके हैं। जिससे राहगीरों को गुजरने में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं, हादसे भी होने लगे हैं। इस सड़क निर्माण में देरी अनावश्यक रूप से हो रही है।
जनसुनवाई में 165 आवेदन पहुंचे
मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 165 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम भूपेंद्र गोयल, अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
