
जबलपुर के जयप्रकाश नारायण वार्ड में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपियों ने हाथ-पैर बांधकर हीराबाई चौधरी का गला घोंटा। इस दौरान वहां सो रहीं बुजुर्ग की दो नाबालिग पोतियों को बेहोश कर उनके भी हाथ-पैर बांधे गए थे।
घटना की जानकारी मिलने ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और जांच शुरू कर दी। परिजन ने पड़ोस में रहने वाले गुप्ता परिवार के एक व्यक्ति पर शक जताया है। उनका कहना है कि पुराना विवाद चल रहा था। संभवत: उसी ने हत्या की है।
वहीं, बुजुर्ग के साथ सो रही उसकी पोतियों ने पुलिस को बताया-
सुबह कोई व्यक्ति आया था, जिसने बेहोशी की दवा छिड़ककर हमें बेहोश किया, हाथ-पैर बांधे और फिर दादी को मार दिया।
सुबह महिला की बेटी ने दरवाजा खोला
हीराबाई चौधरी अपनी 15 और 17 साल की पोतियों के साथ सोमवार रात को खाने के बाद सोई थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब उसकी बेटी लक्ष्मी चौधरी मां को देखने के लिए आई तो, दरवाजा खुला था।
चेहरे और मुंह पर चोट के निशान मिले
हीराबाई के बेटे अनिल चौधरी ने बताया कि मां के चेहरे और मुंह पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले छत्रपाल गुप्ता, पिंकू, पाल और भूरा से मारपीट का विवाद चल रहा है। सोमवार को गुप्ता परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भांजे राज पर लूट का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
अनिल ने बताया कि आज काफी देर तक जब मां और दोनों बेटियां सोकर नहीं उठे तो जाकर देखा। तीनों जमीन पर लेटी हुई थीं, मां की मौत हो चुकी थी। दोनों लड़कियां बेहोश थीं। वह भी नहीं बता पा रही हैं कि कौन आया और वारदात को अंजाम दिया।
कोतवाली पुलिस ने मृतका के बेटे-बहू और दोनों नाबालिग लड़कियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना को संदेह की नजर से देख रही है।
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि
महिला की बॉडी मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उस दौरान उनकी दो नातिन भी साथ में थीं। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। परिजनों के जो आरोप हैं, उसकी भी जांच की जा रही है।
