
रीवा शहर की सबसे व्यस्त सड़क अमहिया रोड पर अतिक्रमण हटाने की सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी प्रशासन और नगर निगम ने शुरू कर दी है। सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहा तक करीब 100 से 200 पक्के मकान और दुकानों को चिह्नित किया गया है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा दिए गए हैं और जवाब मांगा गया है। जल्द ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होगी।
अमहिया मार्ग रीवा के मास्टर प्लान में पहले से शामिल है। लेकिन इस सड़क पर कई लोगों ने कब्जा कर कई मंजिला दुकानें और मकान बना लिए थे, जिससे सड़क बेहद सकरी रह गई है। अब प्रशासन ने मास्टर प्लान को लागू करना शुरू कर दिया है। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने मिलकर सर्वे किया और अतिक्रमण चिन्हित किए। अब नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए हैं।
7 मीटर की सड़क को 18 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा
फिलहाल अमहिया रोड की चौड़ाई 7 से 8 मीटर के बीच है। इसे अब तीन हिस्सों में चौड़ा किया जाएगा:
- सिरमौर चौराहा से अमहिया नाला तक: सड़क चौड़ाई होगी 18 मीटर
- अमहिया नाला से गल्ला मंडी गुरुद्वारा तक: सड़क चौड़ाई होगी 15 मीटर
- गल्ला मंडी से अस्पताल चौराहा तक: सड़क चौड़ाई होगी 18 मीटर
इसी के अनुसार मकान और दुकानें हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
एम्बुलेंस तक जाम में फंसती है
नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवडे ने बताया कि यह रीवा की सबसे व्यस्त सड़क है। यहां मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हैं। एम्बुलेंस का आना-जाना लगातार होता है, लेकिन जाम के कारण कई बार मरीज और डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच पाते। सड़क चौड़ी होने से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और अस्पताल पहुंचने में कोई बाधा नहीं होगी।