
चलती ट्रेन में महिला यात्री का बैग चोरी करने वाले बदमाश को रीवा जीआरपी खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोने की चेन, अंगूठी और नकदी समेत बैग बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को प्रयागराज से अंबेडकर नगर जा रही एक ट्रेन में महिला यात्री का बैग चोरी हो गया था। महिला ने रीवा जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी। बैग में करीब ₹12 हजार नकद के अलावा सोने की चेन और अंगूठी थी।
जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर खजुराहो से आरोपी संजय सेन (पिता चंद्रप्रताप सेन) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से महिला का बैग और सभी सामान बरामद कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला ट्रेन में सिर के नीचे बैग रखकर सो रही थी। इसी दौरान उसने बैग चोरी कर लिया और अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया। थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।