
छतरपुर के गढ़ीमलहरा में पुलिस ने एक मंदिर के पास जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रीता सिंह को मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने नकदी, वाहन और मोबाइल फोन सहित लगभग सवा दो लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।
पुलिस ने मौके से 26,400 रुपए नकद, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद किए। इसके अलावा वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों के 10 मोबाइल फोन और जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के पत्ते भी जब्त किए गए।
यह आरोपी पकड़ाए
पकड़े गए आरोपियों में नीरज कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार चौरसिया, शिवम चौरसिया, अमित कुमार चौरसिया, शैवेन्द्र कुमार चौरसिया, संतोष चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, अतुल चौरसिया, पंचम लाल चौरसिया, सुवान अली और ओमप्रकाश सोनी शामिल हैं।
सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत भी अलग से कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
