
पन्ना जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सिरस्वाहा बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इससे बांध का जलस्तर कम हो रहा है। लेकिन बाघिन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।
बांध के गेट खोले जाने से बाघिन नदी में तेज प्रवाह के साथ पानी बह रहा है। बृजपुर में पुलिया की सीमा तक पानी पहुंच गया है। इससे क्षेत्र के निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।
बारिश के दौरान बृजपुर स्थित बाघिन नदी की पुलिया तक पानी पहुंचने से कई बार आवागमन बाधित हो चुका है। पुलिया काफी निचले स्तर पर स्थित है। सिरस्वाहा बांध के गेट खोलने से लगभग 5 फुट से अधिक बांध खाली हो गया है।
क्षेत्र के किसान रूपेश जैन और कमलेन्द्र पाठक का कहना है कि अगर गेट इसी तरह खुले रहे तो भविष्य में पानी की समस्या हो सकती है। खेती के लिए पानी की कमी हो सकती है।