
सागर के गढ़ाकोटा के ग्राम कुमरई में शुक्रवार को 14 वर्षीय किशोर खेलते समय नाले में गिरकर बह गया। SDERF टीम ने घंटों की तलाश के बाद उसका शव बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोर लकी (14) पिता संदीप कुर्मी घर के पास बह रहे नाले के पास खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। तेज बहाव की वजह से वह बह गया। घटना देखते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और परिजनों ने तलाश शुरू की।
गोताखोरों और SDERF ने की सर्चिंग
स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और SDRF को बुलाया गया।
घंटों बाद शव बरामद
सागर से पहुंची SDRF टीम ने घंटों मशक्कत के बाद लकी का शव नाले से बरामद किया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
