
सागर में मोतीनगर चौराहे के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में नवजात का शव मिला है। लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मोतीनगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोतीनगर चौराहे के पास बाथरूम में नवजात का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि उक्त शव बच्ची का है। वह करीब एक दिन की बच्ची होगी।
नवजात का शव बाथरूम में किसने और कब फेंका, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।