
रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना सिंगरौली से आकर पीड़ित के घर के पास ही किराए पर रह रहा था और उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 15 लाख रुपए के गहने और नकदी बरामद की है।
दुकान संचालक के घर से हुई थी चोरी, CCTV से खुलासा
बिछिया थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले कुठुलिया क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान संचालक सिद्धार्थ ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर से नकदी के साथ-साथ लगभग 15 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मोहल्ले के स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया।
पड़ोसी ही निकला चोर, सिंगरौली से आकर करता था वारदात
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फरियादी के घर के पास ही किराए से रहने वाला युवक साहिल खान ही इस चोरी का मास्टरमाइंड है। आरोपी मूल रूप से सिंगरौली का रहने वाला है और उसके खिलाफ सिंगरौली व रीवा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 10 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने साहिल और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद चोरी के माल की पूरी बरामदगी कर ली गई।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह गिरोह पेशेवर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है और संभावित रूप से अन्य जिलों में भी सक्रिय रहा है। पुलिस जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना करेगी।
