
सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत 4 सितंबर गुरुवार से की जा रही है। इस बस सेवा से छात्रों को यूनिवर्सिटी आने जाने में आसानी होगी। बस संचालन को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित हुई।
रूट और स्टॉपेज को लेकर हुई चर्चा
बैठक में बस के संचालन, रख रखाव, बस के रूट और स्टॉपेज के स्थानों को लेकर चर्चा हुई। बस सेवा शुरू होने के बाद जल्द ही मैनेजमेंट बस के रूट और समय सारिणी जारी करेगा। दरअसल, विश्वविद्यालय में विद्यार्थी लंबे समय से परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। वैली कैंपस परिसर समेत अन्य विभागों में आवागमन करने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए प्रबंधन ने बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
अगले चरण में एक और बस होगी शुरू
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि परिसर का विस्तार वैली कैंपस तक होने के कारण अधिकांश विद्यार्थियों को आवाजाही में असुविधा हो रही थी। लेकिन इस सेवा से विद्यार्थी सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से परिसर में आवाजाही कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि बस सेवा विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह फ्री रहेगी। ग्रीन कैंपस को ध्यान में रखते हुए 40 सीटर एक सीएनजी बस उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि परिसर को बस के धुंए से होने वाले प्रदूषण से बचाया जा सके। अगले चरण में विश्वविद्यालय परिसर में एक और नई बस का संचालन प्रक्रिया में है।
सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए
कुलपति ने बस संचालन के रूट और समय सारिणी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जगह-जगह पिकअप पॉइंट और बस स्टैंड चिंहित कर सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में कुलसचिव डॉ. एसपी उपाध्याय, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. डीके नेमा, सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेन्द्र यादव, प्रो. अशोक अहिरवार, डॉ. विवेक जायसवाल, इंजी राहुल गिरी उपस्थित थे ।