
रीवा जिलें के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ न्यायधीश को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि जिंदा रहना है तो पैसा देना पड़ेगा, पत्र में 5 अरब की मांगी गई है।
फिरौती भरा पत्र त्योंथर न्यायालय के न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को पोस्ट ऑफिस से मिला है। धमकी वाले पत्र में आरोपी ने खुद को डकैत हनुमान का साथी बताया है। न्यायाधीश ने आज (गुरुवार) सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जज की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
दो दिन पहले मिला पत्र
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि दो दिन पहले कि यह घटना है। पुलिस ने तत्काल शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है। जो संदेही हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज की ओर टीम भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही हम आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेंगे।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सच में किसी डकैत गिरोह का काम है, या फिर किसी ने शरारत या किसी व्यक्तिगत रंजिश के चलते ऐसा किया है। पुलिस पूरी सावधानी और तत्परता के साथ जांच में जुटी है। ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा सके।