
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज समाधान ऑनलाइन में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे और सरकार के पास ऑनलाइन पहुंची शिकायतों के मामले में लापरवाही के मामले में कार्यवाही के निर्देश देंगे। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिकायतकर्ता नागरिकों से सीधा संवाद करते हैं और उनको शिकायत निवारण के रूप में मिलने वाली राहत की जानकारी लेते हैं।
सीएम यादव आज मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों के साथ संवाद करेंगे। इसमें आमजन की समस्याओं के निराकरण को लेकर कलेक्टरों के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी और कमजोर परफार्मेंस वाले कलेक्टरों को इसके लिए ताकीद किया जाएगा कि वे अपने जिलों में लोगों की समस्या का निराकरण करने में तेजी लाएं।
तीन बार बदल चुकी है तारीख
समाधान ऑनलाइन का कार्यक्रम पहले 29 अगस्त को रखा गया था। इसके बाद इसे 3 सितम्बर के लिए आगे बढ़ाया गया। फिर 4 सितम्बर को इसकी तारीख आगे बढ़ी और अब आज दोपहर बाद चार बजे से मुख्यमंत्री इस प्लेटफार्म के माध्यम से नागरिक संवाद और समाधान करने वाले हैं।
सीएम हेल्पलाइन का भी होगा रिव्यू
इस बैठक में सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का भी रिव्यू किया जाएगा। हर महीने 20 तारीख को सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण को लेकर विभागवार और जिलावार ग्रेडिंग जारी की जाती है। आज होने वाली बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में 10 दिन से ज्यादा समय से पेंडिंग शिकायतों के मामले में कलेक्टरों के काम का रिव्यू कर निर्देश दिए जाएंगे।