
दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की रात खानाबदोश समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। स्टेशन के आसपास रहने वाले इन लोगों को जीआरपी स्टाफ ने शनिवार को स्टेशन से बाहर किया था।
लाठी और पत्थरों से एक दूसरे पर किया हमला
रात में कुछ पुरुषों ने शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े में लाठी और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। एक व्यक्ति के सिर में चोट आई। करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर हंगामा चलता रहा। इस दौरान लोग एक-दूसरे को मारते और गालियां देते रहे।
घटना के समय स्टेशन पर कोई पुलिस या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। मौके पर मौजूद यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाया। यह वीडियो रविवार को सामने आया है।
दो-तीन जीआरपी जवान संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था
वर्तमान में दमोह जीआरपी में कोई प्रभारी नहीं है। पूर्व प्रभारी एएसआई महेश कोरी का एक्सीडेंट में निधन हो चुका है। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था केवल दो-तीन जीआरपी जवान संभाल रहे हैं। घटना की जानकारी जीआरपी को नहीं मिली और किसी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई। हालांकि बाद में किसी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची सभी बदमाश वहां से भाग चुके थे।