
सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने का लालच देकर बैंक खाते खुलवाने और उन खातों में धोखाधड़ी के पैसों का लेनदेन करने के मामले में सागर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सूरत से आरोपी दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल जब्त किया गया है।
10 सितंबर को देवरी थाने में ग्राम जैतपुर पिपरिया निवासी प्रकाश अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मजदूरी के लिए सूरत गया था, जहां उसकी मुलाकात दिनेश पटेल से हुई। दिनेश ने लोन दिलाने का भरोसा दिलाया और अपने साथी जयेश बघेला से मिलवाया। दोनों ने खाताधारक से पंजाब नेशनल बैंक और इंडसलैंड बैंक में खाते खुलवाए। पासबुक ले जाने के बाद भी लोन नहीं मिला, जबकि खातों से संदिग्ध लेनदेन होने लगे।
लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाते थे
आरोपी जयेश और दिनेश लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाते थे। खातों की पासबुक अपने पास रख लेते और उन्हीं खातों से धोखाधड़ी का पैसा ट्रांसफर किया जाता था। जांच में सामने आया कि सूरत में भी उन्होंने फरियादी के बेटे और उसके साथी के नाम पर बैंक खाते खुलवाए थे।
पुलिस ने सूरत से पकड़ा आरोपी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिनेश पटेल और जयेश बघेला के खिलाफ मामला दर्ज किया। साइबर सेल ने जांच करते हुए आरोपी की लोकेशन सूरत में ट्रेस की। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर दिनेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया और उसे सागर लाकर पूछताछ शुरू की।
और भी आरोपी तलाश में
पूछताछ में दिनेश ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों बाटला और जयेश बघेला के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जब्त मोबाइल और एटीएम कार्ड की डिटेल खंगाली जा रही है।