
दमोह जिले के हटा में सोमवार को किसानों ने खाद की कमी के विरोध में सड़क जाम कर दिया। हटा मंडी गेट के बाहर किसानों ने हटा-बटियागढ़ मार्ग को बंद कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
किसान बलराम उपाध्याय ने बताया कि वे कई दिनों से डीएपी खाद के लिए डबल लॉक गोदाम हटा मंडी के चक्कर लगा रहे हैं। कर्मचारियों ने सोमवार को खाद देने का वादा किया था। लेकिन जब किसान पहुंचे, तो न कूपन मिले और न ही खाद।
किसान राजेश अहिरवार ने कहा कि एक सितंबर को कूपन मिला था, पर खाद अभी तक नहीं मिली। उन्होंने गोदाम प्रभारी हरिशंकर पटेल, रमेश प्रसाद वेगा और कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया। जाम की सूचना पर एसआई सौरभ शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे।
तहसीलदार बोले- रैक आने पर दी जाएगी खाद
प्रभारी तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने किसानों को बताया कि डीएपी खाद का रैक उपलब्ध नहीं है। एनपी खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो रजिस्टर बनाए जाएंगे। एक में पुराने टोकन धारकों के नाम और दूसरे में नए टोकन धारकों के नाम दर्ज होंगे। रैक आने के एक दिन बाद खाद का वितरण किया जाएगा। तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया।
