
रीवा शहर के सराफा कारोबारी अजय सोनी से गोल्ड लोन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अजय सोनी ने बताया कि शनिवार को उसे अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम सचिन सिंह बताया और कहा कि उसके असली सोने के गहने फाइनेंस कंपनी में गिरवी हैं, लेकिन पैसे न होने से वह उन्हें छुड़ा नहीं पा रहा। उसने अजय से गहने छुड़ाने की बात कही।
कारोबारी ने चुकाए पैसे, निकले नकली जेवर
अजय सोनी युवक की बातों में आकर निजी फाइनेंस बैंक पहुंचा और पैसे चुका कर गहने छुड़ा लिए। लेकिन जब दुकान पर परीक्षण कराया तो सभी गहने नकली निकले।
सचिन और बैंक मैनेजर के अलग-अलग दावे
जब अजय ने सचिन से संपर्क किया तो सचिन ने कहा कि उसने असली गहने गिरवी रखे थे। वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि सचिन ने यही गहने गिरवी रखे थे। इस वजह से मामला और उलझ गया है।
पुलिस ने जांच शुरू की
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
