
सागर में दक्षिण वन मंडल के देवरी वन परिक्षेत्र में सागौन तस्करों ने वनकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल वनकर्मी की शिकायत पर महाराजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी वनकर्मी राज बहादुर सिंह ने बताया कि वे बुधवार रात करीब 2 बजे बघवारा बीट में साथी उमाशंकर के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान कुछ लोग अवैध रूप से सागौन की लकड़ी लेकर बाइक से जा रहे थे। वनकर्मियों ने उन्हें रोका और लकड़ी के संबंध में पूछताछ की।
आरोपियों ने की मारपीट
जैसे ही वनकर्मियों ने रोकने और सागौन व वाहन छोड़ने के लिए कहा, मौके पर दूसरी बाइक से दो और लोग आए। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बंदूक की बट से राज बहादुर सिंह के सिर पर हमला कर दिया। बट से हमला होने से वनकर्मी घायल हो गया।
आरोपी बाइक और सागौन लेकर फरार
हमले के बाद आरोपी बाइक और सागौन लेकर मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल वनकर्मी राज बहादुर सिंह महाराजपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वन विभाग की जांच जारी
वन अधिकारियों को संदेह है कि सागौन की लकड़ी की तस्करी देवरी में की जा रही है। इसी कारण देवरी के खड़ेराव वार्ड में स्थित एक फर्नीचर शॉप पर वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान शॉप में रखी लकड़ी की पुष्टि की जा रही है।
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।