
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर संग्रामपुर के पास रविवार सुबह करीब 7 बजे फिर से जाम लग गया। एक ट्रक का पहिया सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से उसका टायर फट गया, जिसके कारण ट्रक सड़क पर ही खड़ा हो गया।
सड़क संकरी होने के कारण अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी हुई और दोनों तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई।
पुलिस ने बनाया ऑप्शनल रास्ता
सूचना मिलने पर जबेरा और संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर पत्थर डालकर एक समतल मार्ग बनाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकी।
मौके पर मौजूद एएसआई गणेश दुबे ने बताया कि सुबह 7 बजे ट्रक फंसने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि वाहनों को निकालने के लिए बगल से रास्ता कम था और कीचड़-मिट्टी के कारण अन्य वाहन भी फंस सकते थे। पत्थरों से रास्ता बनाने के बाद आवागमन सामान्य हो सका।
पहले में भी बन चुके जाम के हालत
करीब एक महीने पहले भी इसी जगह पर ऐसे ही हालात बने थे। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। लगभग छह महीने पहले दमोह से कटंगी होते हुए जबलपुर स्टेट हाईवे का 27 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत कार्य हुआ था, लेकिन तीन महीने के भीतर ही पूरी सड़क फिर से जर्जर हो गई।
सड़क पर एक से डेढ़ फुट गहरे कई गड्ढे हैं, जो लोगों की परेशानी और हादसों का मुख्य कारण बन रहे हैं। इन गड्ढों के कारण वाहनों में भी खराबी आ रही है।