
धार । मांडव से अयोध्या तीर्थ यात्रा चतुर्भुज श्रीराम जी मंदिर से दर्शन पूजन कर संत महामंडलेश्वर नरसिंह दासजी महाराज से आशीर्वाद प्रदान कर रामलला की एक झलक पाने के लिए धार जिले के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। शनिवार दोपहर जैसे ही आस्था स्पेशल ट्रेन ने गंतव्य की ओर कदम बढ़ाए जय-जय सियाराम के जयकारों से इंदौर रेलवे स्टेशन का आकाश गुंजायमान हो उठा और भक्तिमय वातावरण पूरे कोच में हो गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर दर्शन अभियान अंतर्गत रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या निकले पहले जत्थे में धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र नालछा मंडल के 144 श्रद्धालु शामिल हुए। इनमें इंदौर में प्रमुख रूप से यात्रा संभाग संयोजक अनंत पंवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व श्रीराम मंदिर दर्शन अभियान के जिला संयोजक निलेश भारती ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों को विदाई दी। जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में आवास व भोजन आदि व्यवस्थाएं की गई हैं। आने वाले दिनों में आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालुओं के कई जत्थे अयोध्या प्रस्थान करेंगे। यात्रा मंडल संयोजक हेमदास बैरागी, बोगी प्रभारी पवन कुशवाह,रविंद परिहार, टिकिट ऑनलाइन प्रभारी रूपेश श्रीवास्तव,कृष्णा यादव आदि यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
