
एंकर / दुनिया भर में प्रसिद्ध एमपी के खजुराहो में आज से जाना माना खजुराहो महोत्सव शुरू हो रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तो आगाज स पहले प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बयान देते हुए कहा है कि पचासवें साल का ये आयोजन दुनिया के लिए यादगार होगा। दमोह में लोधी ने कहा कि इस आयोजन के जरिये हम भारत की संस्कृति को दुनिया मे पहुंचा ही रहे हैं वहीं इस बार महोत्सव में वर्ल्ड रिकार्ड भी बनने जा रहा है।
बाईट- धर्मेन्द्र लोधी ( संस्कृति मंत्री)
दमोह से शुभम अवस्थी