
इंदौर के पास जाम गेट पर हादसा, कार में शॉर्ट सर्किट की आशंका, समय रहते कार से कूदे तीनों स्टूडेंट्स
इंदौर में जामगेट के पास एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन स्टूडेंट्स ने कूदकर जान बचाई। यदि कुछ पल की भी देरी हो जाती तो बड़ा दुर्घटना घट सकती थी।
शुक्रवार दोपहर 4 बजे महू मंडलेश्वर मार्ग पर यह हादसा हुआ। तीनों स्टूडेंट्स खरगोन से इंदौर आ रहे थे। कार अमन पटेल नाम के युवक की है। जाम गेट के पास कार में अचानक आग लग गई। स्टूडेंट्स कुछ समझ पाते ही इससे पहले कार आग का गोला बन गई। तीनों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं। कई बड़ी कंपनियों की कार भी इस तरह से हादसे का शिकार हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कार में किसी भी तरह का माडिफिकेशन करवाया है तो इस तरह के हादसों की संभावना बढ़ जाती है। कार का मैंटेनेंस ठीक से करना चाहिए और समय समय पर उसकी सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए ताकि उसमें आने वाली खामियों को समय रहते ही पहचाना जा सके।