
मध्य प्रदेश के दमोह में तेजगढ़ वन परिक्षेत्र में 22 साल की मादा भालू का शव मिला है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भालू बुजुर्ग थी और उसकी मौत सामान्य थी।
दमोह जिले के तेजगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत दो अलग- अलग घटनाक्रम सामने आए हैं। पहले घटना में एक मादा भालू का शव मिला है जिसके बाद वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इसी परिक्षेत्र में एक नाबालिग पर सियार ने हमला कर दिया जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पहली घटना में पारना वीट में यह बुजुर्ग मादा भालू का शव मिला। जिसकी जानकारी तेजगढ़ रेंजर को दी वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और भालू का अंतिम संस्कार किया गया।
तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडे ने बताया कि पारना वीट से वन समिति अध्यक्ष ने जानकारी दी थी कि पारना वीट के कक्ष क्रमांक 321 में एक भालू मृत अवस्था में पड़ा है जो काफ़ी बुजुर्ग दिख रहा है। वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक से मृत भालू का पोस्टमार्टम कराने के बाद रीति रिवाज़ से अंतिम संस्कार किया गया।भालू मादा की उम्र 22 वर्ष के करीब थी।सियार के हमले से बालक घायलतेजगढ़ वन परिक्षेत्र के रहवासी क्षेत्र दिनारी के समीप माझा में सात वर्षीय बच्चे पर एक सियार ने हमला कर दिया और उसकी जांघ में काट लिया। बच्चे की चींख सुनकर परिजन दौड़े तो सियार वहां से भाग गया। घायल अवस्था में बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। यह एक रहवासी क्षेत्र है जहां रहने वाले रवि सिंह आदिवासी के भांजे पर सियार ने हमला किया था। वन विभाग की ओर से एक हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।