
देर रात गाय के बछड़े का कटा सिर लेकर पुलिस थाने पहुँचा मुस्लिम युवक,कहा कसाईयो ने मेरे बछड़े को काट डाला…
एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां देर रात एक मुस्लिम युवक का गाय प्रेम और अपनी गाय के बछड़े के कत्ल से दुखी होना चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस अब इस मुस्लिम युवक की रिपोर्ट पर उसके बछड़े को चुराने और फिर मार कर उसका सिर फेंकने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। दरअसल सोमवार की रात दमोह के पुलिस कोतवाली में एक मुस्लिम युवक तौफीक कुरेशी अपने हाँथ में एक बछड़े का कटा हुआ सर लेकर पहुंचा तो सब घबरा गए, इस शहर में गौकशी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है उस पर कुरैश समाज के युवक के हांथो में बछड़े का सिर देखकर सब हैरत में पड़ गए और जब तौफीक की आंखों में आंसू देखे तो पुलिस वाले भी सन्न रह गए। ये मुस्लिम युवक पुलिस में रिपोर्ट करने आया था कि उसकी गाय के बछड़े को अज्ञात कसाईयो ने काट कर फेंक दिया। मामला आगे बढ़ता और मीडिया के कैमरे चलते उससे पहले ही पुलिस ने बछड़े के कटे हुये सिर को कब्जे में लेकर छिपा लिया और तौफीक की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले के मूताबिक 32 साल का तौफीक दमोह के बजरिया वार्ड नूरी नगर में रहता है और उसने अपने घर मे गाय पाली हुई हैं। गो सेवा उसे और उसके परिवार को अच्छी लगती है और गायों से उसका लगाव भी है। सोमवार की दोपहर से उसकी गाय का बछड़ा गायब था, तौफीक और उसके परिवार ने दिन भर बछड़े की तलाश की और देर शाम उसे मालूम चला कि कसाई मंडी के पिछवाड़े के मैदान में एक बछड़े का कटा सिर डला हुआ है, तौफीक और उसके परिजन मौके पर गए तो ये उनके ही बछड़े का सिर था। फिर क्या था पूरे परिवार का हाल बुरा हो गया और इस मुस्लिम युवक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्यवाही का मन बनाया और कटा सिर लेकर वो पुलिस थाने पहुंच गया। इस बात की खबर लगते ही हिंदुवादी संगठनो से जुड़े लोग भी पुलिस थाने पहुंच गए जिन्होंने मुस्लिम युवक के इस कदम की सराहना करते हुऐ पुलिस पर अपना गुस्सा भी निकाला और आरोप लगाया कि तमाम दावों के बाद भी इलाके में गो कशी की वारदातें थम नही रही हैं। इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी सन्दीप मिश्रा का कहना है कि मुस्लिम युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और बछड़े के सिर को सुरक्षित करते हुए मंगलवार को बेटनरी डॉक्टर्स की टीम से उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आरोपी की तलाश की जाएगी। एक बार फिर सुर्खियों में आ रहे गौकशी के मामलों के बीच एडिशनल एसपी का दावा है कि बीते दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की गई है और अब फिर पुलिस सक्रिय भूमिका निभाएगी
बाईट- संदीप मिश्रा ( एडिशनल एसपी दमोह)
दमोह से शुभम अवस्थी