
MP News: दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा थाना के पुरेनहाउ गांव के पास सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक बिजली पोल को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। इस हादसे में एक बाइक भी चपेट में आ गई और मकान के अंदर ट्रक घुसते ही लोगों ने चींख, पुकार मचाते हुए भागकर अपनी जान बचाई।
दमोह में फिर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां बेकाबू ट्रक बिजली पोल को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में लोगों की जान बच गई। वहीं, ट्रक में फंसे चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची जबेरा पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जबलपुर जा रहा था ट्रक
जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार ने बताया खुरई से जबलपुर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 04 बीबी 1612 दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे बसे ग्राम पुरेनहाउ गांव के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया और मदन साहू के मकान में जा घुसा। हालांकि मकान के बाहरी हिस्से में यह ट्रक घुसा था, जिससे घर में रहने वाले लोगों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घर का बाहर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर के सामने खड़ी बाइक को रौंदते हुए बिजली पोल से टकराते हुए घर में घुसा था। बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने पर बिजली कर्मचारी को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। इस खतरनाक हादसे में ट्रक चालक विजय सिंह लोधी (45) को मामूली चोटें आई हैं। जिस समय हादसा हुआ, उस समय घर के लोग मकान के अंदर थे, जिससे उन्हें चोट नहीं आई। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।