
पेट्रोल पंप के नजदीक कार में लगी भीषण आग देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
कटनी जिले में ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कार में भीषण आग लगने का मामला समाने आया है, जिसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही पूरी कार जलकर खाक हो गई, बल्कि जलती कार के बगल में खड़ी एक और कार आग की जद में आ गई और वो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक खिरहनी चौकी अंतर्गत जंगल दफ़्तर के अंदर सिहोरा के नरेंद्र त्रिपाठी की स्विफ्ट कार में अचानक धुआं निकालने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी कार को आग ने अपने आगोश में लिया था। जिसके बाद क्षेत्रीय पार्षद ने तत्काल मामले की जानकारी दमकल विभाग को पहुंचाई और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आकर आग बुझाई।
इस हादसे में सतना से आए गुप्ता परिवार की नई कार भी आग की लपटों में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार मालिक नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी थी, जिसमें पूरी गाड़ी जल गई है। वहीं सतना के पंकज गुप्ता ने बताया कि बहन की ननद की शादी में उनका मेकअप करवाने यहां आया था। तभी बगल वाली गाड़ी में आग लग गई, जिसके कारण हमारी कार को भी नुकसान पहुंचा है।