
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के इमलिया गांव में शादी में शामिल होने आए बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने महिला की कनपटी पर बंदूक रखकर बाइक और झोपड़ी में आग लगा दी।
दमोह के देहात थाना की सागर नाका चौकी क्षेत्र के इमलिया लांजी गांव में मंगलवार शाम को कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। हंगामा करने वाले लोग आपस में रिश्तेदार थे। पुराने विवाद के चलते उन्होंने महिला की कनपटी पर बंदूक रखी और बाइक व झोपड़ी में आग लगा दी। आग में बाइक और झोपड़ी आग से जलकर खाक हो गए। रामेश्वर वाल्मीकि की रिपोर्ट पर सागर नाका चौकी पुलिस ने धारा 426, 436 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए तिंदुआ गांव निवासी विधा वाल्मीकि ने बताया कि वह अपने मायके में भतीजी की शादी में आई हुई थी। मंगलवार शाम सागर से शिवा वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि और एक महिला पूनम वाल्मिकि शादी वाले घर पर आए थे। घर के लोगों के साथ बैठ गए। तभी पुराने विवाद पर शिवा और दीपक ने विधा से मारपीट शुरू कर दी। शिवा ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। उसे बचाने के लिए रिश्तेदार भी आगे नहीं आ पाए। दीपक ने विधा की मां की झोपड़ी में आग लगा दी। वहीं पर रखी विधा की बाइक में लोहे की बल्लम मारते हुए आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपी भाग गए। कुछ ही देर में पूरी बाइक आग की लपटों में घिर गई। घर के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक बाइक और झोपड़ी आग में जलकर खाक हो गई। घटना को अंजाम देने के पहले सागर से आए आरोपी अपने पुश्तैनी घर पर रुके, जहां बल्लम, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड पुलिस को मिली है। सागर नाका पुलिस ने उक्त मामले में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।