
सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ गेहूं की कटाई करने के लिए खेत में पहुंच गईं। पांढुर्ना के हीरावाड़ी में प्रियानाथ अलग अंदाज में नजर आईं।
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा पहुंची सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने बुधवार को ग्राम हीराबादी में बहनों के साथ खेतों में गेहूं की कटाई की एवं उनका हालचाल जाना। नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पांढुर्ना पहुंची थी।
इस दौरान उन्होंने एक खेत के पास अपना काफिला रुकवा कर खेतों में पहुंच गईं तथा वहां पर गेहूं काट रही महिलाओं के साथ गेहूं की कटाई की और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान उनके साथ जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष किरण चौधरी भी मौजूद थीं। नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सांसद नकुलनाथ की टिकट लोकसभा के लिए फाइनल हुई है। वहीं, आज उनकी पत्नी प्रियानाथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पांढुर्ना दौरे पर पहुंची थी। यहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला।
