
दमोह की नौ ग्राम पंचायत को नगर पालिका में शामिल किया गया है। इसको लेकर राजपत्र में अधिसूचना जारी हो चुकी है। वहीं, आने वाले समय में दमोह नगर पालिका को नगर निगम बनाया जा सकता है।
दमोह शहर से लगी नौ ग्राम पंचायत के गांव को दमोह नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है। इसकी अधिसूचना राजपत्र में जारी की है, जिसके बाद इन गांव में रहने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि यहां रहने वाले लोग मूलभूत आवश्यकताओं के लिए विकास की बाट देख रहे थे। इसके साथ ही आगामी समय में दमोह नगर पालिका के नगर निगम बनने का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि अभी तक दमोह नगर पालिका क्षेत्र में 39 वार्ड शामिल थे। अब नौ पंचायत और शामिल हो गए हैं, जिससे नगर पालिका क्षेत्र में 48 वार्ड से अधिक हो सकते हैं। क्योंकि कुछ पंचायत की आबादी 8000 से भी अधिक है।
बीते कई साल से नगर पालिका क्षेत्र के आसपास की पंचायत को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रयास चल रहा था। लेकिन पंचायत एनओसी न मिलने के कारण हर बार यह प्रक्रिया खटाई में पड़ जाती थी। पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान दमोह विधायक जयंत मलैया लगातार इन सभी वार्डों को दमोह नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर दमोह नगर पालिका को नगर निगम बनाने का प्रयास कर रहे थे। 13 मार्च को यह संभव हो गया, हालांकि यह माना जा रहा है कि उन्हीं के प्रयासों से यह संभव हो सका है।
नौ पंचायत के ये गांव हुए शामिल
दमोह ब्लॉक में आने वाली ग्राम पंचायत इमलाई का इमलाई गांव, आम चोपरा का चोपरा खुर्द, चोपरा रैयतवारी, हिरदेपुर पंचायत का हिरदेपुर गांव, मारुताल ग्राम पंचायत का मारुताल और कोटातला रैयतवारी, ग्राम पंचायत पिपरिया दिगंबर में शामिल लाडनबाग, ग्राम पंचायत मढ़ाहार में शामिल राजनगर खुर्द, ग्राम पंचायत समन्ना में समन्ना माल और समन्ना रैयतवारी, ग्राम पंचायत सिंगपुर में सिंगपुर गांव और 9वीं ग्राम पंचायत कुंवरपुर में पिपरिया नायक गांव शामिल है। यह सभी गांव अब नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हो चुके हैं। आने वाले समय में इन्हें वार्ड क्रमांक भी दे दिए जाएंगे।
मरुताल गांव निवासी संजय अग्रवाल, कपिल श्रीवास्तव, सिंगपुर गांव निवासी सुभाष बंसल, लखन बंसल ने बताया कि उनका गांव शहर से लगा हुआ है, लेकिन ग्राम पंचायत में आता है। अब नगर पालिका क्षेत्र में आने से स्ट्रीट लाइट, सफाई, कचरा वाहन व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।