
सीधी के बहरी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। वारदात जमुआर गांव में मंगलवार रात करीब 12 बजे हुई। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां बुधवार को मौत हो गई।
सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत जमुआर गांव निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश को लेकर मोबाइल से अपने घर बुलाकर आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की है।
बताया गया कि जमुआर गांव निवासी आल्हा पिता सहदेव कोल (38) गांव में बारात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आ गया था। रात में मोबाइल पर फोन आने पर वह फिर से बारात में शामिल होने के लिए चल दिया। रास्ते में राजा पिता पलटू कोल, राममिलन पिता विश्वनाथ कोल, फगुना पिता जदुनाथ कोल, मोलई पिता जदुनाथ कोल, बुद्धसेन पिता फगुना कोल, गुल्ला पिता जदुनाथ कोल और नारायण पिता श्याम बिहारी मिश्रा सभी निवासी गांव जमुआर के द्वारा मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे युवक आहत होकर जमीन पर गिर गया।
हल्ला गुहार सुनकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा-147, 148, 149, 302, 294, 323, 506 अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।