
पर्यटक चेतन घारपुरे ने बताया कि हम सफारी कर रहे थे। शेष शैय्या वाले मार्ग में अचानक जंगली हाथी ने जिप्सी को दौड़ाया। जिप्सी चालक की सूझबूझ से हम वहां से निकल पाए।
बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब यहां एक हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी को खदेड़ा। इस दौरान पर्यटकों ने जंगली हाथी के जिप्सी को खदेड़ने का वीडियो बना लिया।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथी जंगल के साथ-साथ गांव में भी दिखाई दे रहे हैं। जंगली हाथी के पर्यटन जोन में दिखाई देने और खदेड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटक दहशत में हैं। पर्यटक चेतन घारपुरे ने बताया कि हम सफारी कर रहे थे। शेष शैय्या वाले मार्ग में अचानक जंगली हाथी ने जिप्सी को दौड़ाया। जिप्सी चालक की सूझबूझ से हम वहां से निकल पाए।