
दमोह का युवक दीपेंद्र राठौर शादी करना चाहता है, लेकिन अभी तक लड़की नहीं मिली। दुल्हन तलाशने के लिए उसने अलग ही तरीका अपनाया है। इसकी वजह से वह चर्चा में आ गया है। अब दुल्हन नहीं मिलने की गुहार पीएम को लगाना चाहता है।
मध्य प्रदेश के दमोह से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बजरिया तीन निवासी युवक दीपेंद्र राठौर शादी करना चाहता है, लेकिन अभी तक लड़की नहीं मिली। इसलिए दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें अपने बारे में बताकर शादी की गुहार लगाना चाहता है। युवक पिछले कई दिनों से अपने ई रिक्शा में अपना वैवाहिक परिचय का बोर्ड लगाकर घूम रहा है। अभी भी उसे पत्नी नहीं मिली, जबकि कोई जाति बंधन भी नहीं है, वह घर जमाई भी बनने को तैयार है।
बता दें कि दमोह के रहने वाले 30 वर्षीय दीपेंद्र राठौर ने बताया कि शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं आ रहा है, इसलिए वह चाहता है कि उसके भाई-बहन की तरह उसकी भी शादी हो जाए। उसने अपने ई रिक्शा पर जो वैवाहिक परिचय का फ्लैक्स लगाया है उसमें एक विशेष बात लिखी है जिसमें उसने बताया है कि जाति और धर्म का भी कोई बंधन नहीं है। किसी भी जाति, धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं। उसने बताया कि फ्लैक्स लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है।
माता-पिता के पास समय नहीं
दीपेंद्र ने बताया कि मेरे पिता शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके हैं और माता-पिता दोनों पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं। इसलिए उनके पास युवती खोजने का समय नहीं है और इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। दीपेंद्र ने बताया कि वह घर में सबसे छोटा है उसके बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। युवक पढ़ा-लिखा है और आईटीआई पास है इसलिए उसे उम्मीद है कि उसकी तलाश जल्द ही पूरी हो जाएगी।
गुरुवार को यह युवक अपने रिक्शा में लगे बोर्ड में नई जानकारी लिखवाकर घूम रहा था। उसने बताया कि वह कई दिनों से फलैक्स लगाकर घूम रहा है पर अभी तक कोई रिश्ता नहीं आया। इसलिए प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है। उसे प्रशासन द्वारा अनुमति दिलाई जाए। साथ ही वह शादी के लिए घरजमाई भी बनने तैयार है।