
सामान्य प्रशासन विभाग ने नए आदेश में संदीप सोनी को दोबारा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक बनाया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त प्रभार के रूप में उज्जैन विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
9 मार्च 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी को मंदिर के प्रशासक पद के साथ ही उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से हटाकर निवाड़ी का अपर कलेक्टर बना दिया गया था।
इसके बाद से श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब तक दर्शन से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं का ठीक ढंग से संचालन करने वाले प्रशासक को अचानक हटाया जाना किसी की समझ में नही आ रहा था। लेकिन, गुरुवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने नए आदेश जारी किए जिसमें संदीप सोनी को दोबारा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक और अतिरिक्त प्रभार के रूप में उज्जैन विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है।