
ऑटो चालक और उसकी पत्नी से लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए बदमाशों ने पांच हजार रुपयों की लूट की। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस सुस्त और बदमाश ज्यादा चुस्त नजर आ रहे हैं। ताजा मामला माधवनगर थाना क्षेत्र से समाने आया है। यहां छह से ज्यादा आरोपियों ने एक ऑटो चालक और उसकी पत्नी से लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए पांच हजार रुपयों की लूट की। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना से पीड़ित हुए कलुआ बडखेड़ा ग्राम निवासी रामदीन यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी गुड्डी बाई का इलाज करवाने शहर आ रहा था। तभी बडखेड़ा चौराहे पर कुछ अज्ञात बदमाश जो उसे काफी दिनों से परेशान करते हुए दारू और गांजा पीने के लिए पैसा मांग रहे थे, उन्होंने उन पर अचानक लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में मेरी पत्नी और मुझे गंभीर चोटे आई हैं।
रामदीन यादव ने बताया कि जब मैंने माधवनगर थाने में मामले की शिकायत की तो उन्हें एफआईआर दर्ज करने की वजह मुझे कटनी जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दें कटनी जिले पिछले दो दिनों में तीन लूट की वारदात समाने आ चुकी हैं, जिसमें से दो कोतवाली तो एक माधवनगर की शामिल है। बात पुलिस की करें तो पिछले 48 घंटों से महज जांच में उलझी हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते फिरते हैं।