
MP News: जिले के इंदवार थाना क्षेत्र में पाई गई एक युवती की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवती की हत्या करने के बाद उसकी लाश को बांध में फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी बृजेन्द्र जायसवाल (20) व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले की सीमा पर स्थित बाणसागर जलाशय में मिले युवती के शव मामले में खुलासा करते हुए इंदवार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती 2 मार्च को बांध में अज्ञात युवती का शव पाये जाने के बाद पुलिस द्वारा इसकी शिनाख्त दुर्गा ढीमर (21) निवासी ग्राम सरसी थाना पपौंध जिला शहडोल के रूप की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतका का गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल के साथ प्रेम संबंध था। जिसकी पुष्टि के उपरांत जब आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। गोटानी ने बताया कि दुर्गा उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था।
गला दबाकर की हत्या
समाज की बदनामी के डर से आरोपी ने युवती को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली। इस काम में उसने अपने दोस्त अनुज जायसवाल व अनीश की भी मदद ली। घटना वाले दिन वे पहले मृतका को मोटरसाइकिल पर भोलगढ़ रेलवे पुल के पास लाये और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को बाणसागर बांध में फेंककर भाग गये।