
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर जमकर हमला बोला। पीसीसी चीफ ने कहा कि 19 मार्च तक कांग्रेस की सभी बची सीटों के नामों का एलान कर देंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को भोपाल स्थित अपने सरकारी बंगले पर मीडिया से बातचीत की। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हम 18-19 मार्च यानी अगले दो दिन में घोषित कर देंगे। पटवारी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश टीम और स्क्रीनिंग टीम एक साथ चर्चा कर सिंगल नाम फाइनल कर लें।
बता दें इससे पहले पटवारी ने स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए। अब प्रदेश की बची 18 सीटों पर सिंगल नाम तय करने के बाद 19 को सीईसी की बैठक में मुहर लगने के बाद नाम का एलान कर दिया जाएगा। खजुराहो सीट इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी ने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी है। वहीं, पार्टी पहले ही 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।
चुनावी बॉन्ड्स घोटाला स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला
जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार की 2014 से 2023 तक कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है एवं इसी कारण जनता आशाभरी निगाहों से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है। पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे दिया करते थे, उसके विपरीत इलेक्ट्रोरल बॉन्ड्स के जरिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कई खुलासे हुए हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह भाजपा के लीगल करप्शन के उदाहरण हैं। वैक्सीन निर्माता, पाकिस्तान एवं लॉटरी किंग द्वारा भाजपा को जो चंदा दिया गया, इन सब पर चर्चा होनी चाहिए। चुनावी बॉन्ड्स घोटाला स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। भाजपा ने भ्रष्टाचार का तांडव मचा रखा है एवं संस्थाओं को डराने एवं वसूली का माध्यम बनाकर रखा है, यह पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले तीसरी पंक्ति में फोटो खिंचवा रहे हैं।