
Umaria Hindi News: खनिज अमले द्वारा लगातार निरीक्षण और भ्रमण कर अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण पर निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच उमरिया और कटनी के कई इलाकों में कई वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कलेक्टर महोदय और उप संचालक खनिज के निर्देशन पर अवैध उत्खनन और परिवहन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी सिलसिले में तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम कोयलारी उमरार नदी के होंडा घाट से रेत के अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर जब्त किया गया है। साथ ही कटनी जिले से गिट्टी लेकर आ रहे बिना ट्रांजिट पास के वाहन को भी जब्त किया गया है।
दरअसल, ग्राम खैरभार के पास विभाग के अमले ने वाहन को रोककर जांच की। जांच में अवैध परिवहन पाए जाने के कारण वाहन को जब्त कर वन चौकी में खड़ा करवाया गया है। इसके साथ ही बांधा रथेली के पास रोहनिया ग्राम स्थित नाले से भी एक वाहन को रेत के अवैध उत्खनन करने के कारण जब्त किया गया है।
गौरतलब है कि खनिज अमले द्वारा लगातार निरीक्षण और भ्रमण कर अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस और वन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच यातायात निरीक्षक के साथ कार्रवाई में कोयले के ओवरलोड परिवहन में ट्रेलर ट्रक पर भी जुर्माना लगाया गया है।