
दमोह में कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। तीन छात्रों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। कार चालक ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे पीछे आ रहे बाइक सवार तीन युवक टकराकर गिर गए और पीछे आ रही बस के नीचे फंस गए।
दमोह बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर एक बड़ी घटना घटित हो गई, जब बाइक सवार तीन छात्र कार चालक की लापरवाही से यात्री बस के नीचे आ गए। इस हादसे में एक छात्र को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी देते हुए छात्र ऋतिक प्रजापति निवासी धर्मपुरा ने बताया कि वह नूरी नगर निवासी अपने साथी रोहित कुशवाहा व एक अन्य के साथ बाइक से एकलव्य विश्वविद्यालय जा रहे थे। बस स्टैंड पर पहुंचते ही आगे जा रहे एक कार चालक ने गेट खोल दिया और तीनों बाइक सवार गेट से टकराकर नीचे गिर गए। वे सभी सागर की ओर जा रही बस के नीचे आ गए और रोहित बस में फंस गया। बस चालक ने तत्काल ही ब्रेक लगाया जिससे बस का पहिया ऊपर चढ़ने से बच गया। स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। रोहित के पैर में गंभीर चोट आई है बाकी दो साथियों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही घायल छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।