
बंदरों ने सीता बावड़ी बिजली उप केंद्र में इतना उत्पात मचाया कि कई जगह के तार निकल जाने की वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। जब बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां बंदर उछलकूद कर रहे थे।
पेड़ों पर उछलकूद करने वाले बंदरों ने बुधवार सुबह आधे दमोह शहर की बिजली सप्लाई प्रभावित कर दी। पहले लोगों ने समझा मेंटेनेंस का काम चल रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि बंदरों ने इस बिजली सप्लाई को प्रभावित कर दिया है।
बता दें कि बंदरों ने सीता बावड़ी बिजली उप केंद्र में इतना उत्पात मचाया कि कई जगह के तार निकल जाने की वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। जब बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां बंदर उछलकूद कर रहे थे। तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन तीन घंटे बाद भी इन बंदरों को नहीं पकड़ा जा सका
बुधवार की सुबह बजरिया सात, बजरिया क्रमांक 5, बजरिया क्रमांक 4, सुल्तानी मोहल्ला, चमन चौराहा धरमपुर व कई अन्य वार्डों में सुबह करीब 10 बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई। लोगों ने समझा की बिजली विभाग मेंटेनेंस का काम कर रहा है इसलिए कुछ देर का इंतजार करते रहे, लेकिन जब काफी देर बिजली बाधित हुई और लोगों को गर्मी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा तब उनके द्वारा बिजली विभाग को सूचित किया। बिजली विभाग के अधिकारी सीताबावरी बिजली उप केंद्र मामले की जांच करने पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि करीब 6 से 7 बंदर बिजली ट्रांसफॉर्मर पर उछलकूद कर रहे थे उनके द्वारा कई तारों को नुकसान पहुंचाया गया। इससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। तत्काल ही वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग के कर्मचारी पिंजरा लेकर बंदरों का रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंचे, लेकिन दोपहर 1:30 बजे तक इन बंदरों को नहीं पकड़ पाए।
शहर में बिजली विभाग के मेंटेनेंस अधिकारी सीपी चोपड़ा ने बताया सीताबावरी बिजली उपकेंद्र में बंदरों के घुस जाने के कारण सप्लाई प्रभावित है। वन विभाग के सहयोग से उन्हें निकलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद ही सप्लाई चालू हो सकेगी। इसलिए वह बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह करते हैं कि धैर्य बनाए रखें।