
सिर पर गंभीर चोट लगने से 16 साल की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वह घर में बिना किसी को कुछ बताए बाइक लेकर उसे सीखने निकली थी। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सागर जिले के देवरी कला में एक छात्रा को बाइक सीखने के जुनून ने जान ले ली। बिना किसी को बताए छात्रा घर से बाइक लेकर निकली और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
मामला देवरी थाना क्षेत्र के गांव चीमा ढाना का है। जहां, मंगलवार की शाम चोरी छिपे बाइक सीखने गांव की सड़क पर निकली 16 साल की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के भाई ने बताया कि सब लोग घर पर थे, उनकी छोटी बहन प्रियंका गौड़ बिना किसी को बताएं बाइक लेकर गांव की सड़क पर सीखने के लिए निकल गई।
कुछ दूर जाते ही उसकी बाइक नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। देवरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।