
मारुति वैन में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल गई थी।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर में बड़ी टंकी के पास खड़ी मारुति वैन में आग लग गई। समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने पर आग पूरी तरह जल गई।
प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि कार में अचानक आग लग गई, इसके बाद कार धु धु कर जलने लगी। आसपास के लोगों को बुलाया गया और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।