
Damoh Crime: दमोह के हथनी के नयाहार में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने अपनी बहन और बेटे को फोन लगाया, फोन पर उसने कहा कि मैंने मां की हत्या कर दी है, लाश ले जाओ और जला दो। फिलहाल इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया हथनी के नयाहार में मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराबी बेटे ने मां की हत्या करने के बाद अपनी बहन को फोन लगाकर बताया था कि मां को मार दिया है, लाश ले जाओ और जला दो। अब आरोपी बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दें कि झोपड़ी में महिला रतियाबाई अहिरवार का शव मिला था, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। हत्या के बाद मृतका का बेटा मोहन फरार था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था और फिर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
शराब की लगी थी बुरी लत
नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह लोधी ने बताया कि मोहन ने ही अपनी मां की हत्या की है। वह गांजा एवं शराब का आदि था और इसके पूर्व में शराब पीकर अपनी मां को कई बार पीट चुका है। जिसके डर से मां रतिया अहिरवार अपने बड़े बेटे हरिशंकर के साथ रहती थी। मोहन की पत्नी भी इसकी बुरी आदतों के चलते 15 साल पूर्व ही छोड़ कर भाग गई थी। यहां तक कि इसका बेटा अभिषेक भी इसके पास नहीं रहता था। मोहन अपने बेटे को भी मारने की धमकी देता था एवं वह अपने खेत पर अकेला ही रहता था।
पुलिस ने भेजा जेल
बुधवार को अपने बड़े भाई के पास गया था और कहा कि फसल में हार्वेस्टर चलना है तो मां को मैं ले जा रहा हूं। गुरुवार की रात को उल्टी कुल्हाड़ी से मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी बड़ी बहन पंपी एवं अपने बेटे अभिषेक को फोन पर सूचना दी थी कि मैंने मां को मार डाला है, इसे जला दो। जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत बेटे पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।